कैसे पता लगे की कोई नशे का आदी हो चुका है ?
Nasha Mukti Kendra Bhopal
कैसे पता लगे की कोई नशे का आदी हो चुका है ?
Answer: किसी भी चीज के नशे में लिप्त इंसान की कुछ ख़ास बातें इस प्रकार हो सकती हैं।
• सबसे पहले, वो हर वक़्त मौके की तालश में रहेगा की बस इसके बाद या उसके बाद एक बार सेवन करना है या उपभोग करना है।
• उपभोग या सेवन करने के लिए वह खाली या शांत जगह ही ढूंढेगा।
• उस चीज का उपभोग या सेवन करने से पहले या बाद में झूठ बोलेगा की उसने ऐसा कुछ नहीं किया था।
• उस चीज के वह समय या सीमा दोनों को पूर्णतः अनदेखा करेगा।
• यहाँ तक की अपने तन, मन और धन तीनों का नुकसान का नुकसान भी अनदेखा कर देगा।
• उसे रोज उसी वक़्त या जब भी तलब लगे तब वो चीज चाहिए ही चाहिए नहीं तो वो कुछ भी करने को तैयार हो सकता है।
• डाँटने पर या समझने पर उस वक़्त के लिए रुकेगा और फिर दुबारा करने का कोशिश जरूर करेगा।
ये कुछ बातें हम आसानी से पहचान सकते हैं किसी अल्कोहलिक में, चेन स्मोकर में या मोबाइल फ़ोन एडिक्ट में।
Author: Team Shri Shuddhi Nasha Mukti Kendra
Date: 07 Sep 2020