कौन कौन से आपराधिक घटनाएं घटित होती है नशे के कारण?
नशे के कारण ही समाज में ऐसी कई घटनाएं घटित होती है जो मानवता को शर्मसार कर देती हैं। नशे में इंसान होश में नहीं रहता और न अपने पर क़ाबू रख पता है की उससे क्या ही हो गया। नशे में किये गए कुकर्मो के कारण ही घर, परिवार और समाज में बेइज्जती, बदनामी और ताने सहने पड़ते हैं। समाज में ऐसे कई आपराधिक और गैरआपराधिक मामले नशे की वजह से देखने - सुनने को मिलते हैं, कभी कभार तो ये अख़बारों की सुर्खियां बनती हैं जो एक लम्बे वक़्त तक चर्चे में रहता है।
सबसे पहले नंबर पर आता है घरेलु हिंसा जिसमें इंसान शराब, गांजा या ड्रग्स के नशे में अपनी पत्नी, बच्चों या परिजनों से प्रतिदिन गाली गलौज, मारपीट, ताने कसना या मानसिक प्रताड़नाएं देता है। इस प्रकार की हिंसा कुछ हद तक ही उजागर होती हैं क्यों की पूरा मामला परिवार के अंदर का होता है जिसपर कई चीजें दांव पर लगी होती है। नसेड़ी के परिजनों को पूरा भय होता है की अगर ये घरेलु हिंसा का मामला सामने आता है तो सब कुछ बिखर सा जायेगा जो की एक कमजोर मानसिकता को दर्शाता है। देखा जाये तो वैसे भी वो अच्छे हाल में नहीं हैं।
चोरी करना और झूठ बोलना नशेड़ियों में अक्सर देखने को मिलता है। अपने नशे की तलब को पूरा करने के लिए नसेड़ी अपने घर के साथ साथ आस पड़ोस या दूसरे के घरों का कीमती सामान चुरा कर बेच देते हैं जिससे उनका नशे का सामान खरीदा जा सके। कुछ महंगे नशे जैसे अफीम, स्मैक, ड्रग्स या डिज़ाइनर ड्रग्स की तलब को पूरा कर पाना हर बार और हर वक़्त संभव नहीं होता और ऐसे में कुछ बड़ी चोरियों को अंजाम देते हैं सड़क पर चलते इंसानो को निशाना बनाते हैं, रात के अँधेरे में बड़ी चोरियां और कइएक गैरकानूनी काम जो की एक सामान्य इंसान नहीं कर सकता। नसेड़ी के लिए झूठ बोलना एकदम आसान सी बात होती है।
नशे के आवेश में आकर नसेड़ी कुछ बेहद ही जोखिम भरा काम कर बैठते हैं जैसे किसी को या खुद को ही मारने की कोशिश जो गैरकानूनी है। प्रतिशोध की भावना से नशे में धुत्त होकर किसी का क़त्ल कर देना या बलात्कार कर देना या बंधक बना कर शारीरिक और मानसिक प्रताड़नाएं देना। ये कोई सामान्य इंसान कर नहीं सकता और हमारे कानून में इन कुकृत्यों की सज़ा इतनी भयावह है की उसके खुद के पश्चाताप की अग्नि की जलन भी उसका शुद्धिकरण नहीं कर सकती, किसी भी हाल में। ये सब हो जाता है नशे के चक्कर में जिसका आभास इंसान होश में या बेहोशी में नहीं कर पाता। ये हत्या, बलात्कार या मानसिक प्रताड़नाएं जैसे कर्मकांड हमारे मानवता को शर्मसार करती है।
आप खुद सोच कर देखिये, जो इंसान अपने होश में नहीं है वो तो कुछ भी कर सकता है क्यों
की नशे के आवेश में डर तो जैसे मिट सा जाता है उनके मन से।
हर प्रकार के नशा मुक्ति के इलाज संभव है, बस एक सकारात्मक मानसिकता होनी चाहिए की नशे को छोड़ एक स्वस्थ जीवन जीना है। श्री शुद्धि नशा मुक्ति केंद्र भोपाल एवं इंदौर में हम ये नशा मुक्ति संभव कर देते हैं। अगर आप नर्सिंघ्पुर में नशा मुक्ति केंद्र
(nasha
mukti kendra in Narsinghpur), नीमच में नशा मुक्ति केंद्र
(nasha
mukti kendra in Neemuch), पन्ना में नशा मुक्ति केंद्र
(nasha
mukti kendra in Panna), रायसेन में नशा मुक्ति केंद्र
(nasha
mukti kendra in Raisen), राजगढ़ में नशा मुक्ति केंद्र
(nasha
mukti kendra in Rajgarh), रतलाम में नशा मुक्ति केंद्र
(nasha
mukti kendra in Ratlam), रेवा में नशा मुक्ति केंद्र (nasha
mukti kendra in Rewa) या सागर में नशा मुक्ति केंद्र (nasha
mukti kendra in Sagar) की तलाश कर रहे हैं तो आज ही कॉल कीजिये
+91-7354887354.
Author: MR Rajan Tiwari
Date: 05 May 2021